सावधान! जल्द जारी हो सकती है 20वीं किस्त, लेकिन अगर नहीं करवाए ये 3 काम तो अटक सकते हैं पैसे

Update: 2025-07-04 04:57 GMT

 सरकार जब भी किसी योजना को शुरू करती है तो उसका उद्धेश्य हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ देने का होता है। इसके लिए पात्रता सूची बनाई जाती है ताकि सिर्फ पात्र लोगों को ही योजना का लाभ मिल सके। जैसे, पीएम किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए जिसे केंद्र सरकार चलाती है। इस योजना के तहत सिर्फ किसानों को ही लाभ दिया जाता है और सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का प्रावधान है।

इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। जैसे, इस बार योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको इस किस्त का लाभ मिल सकता है। बस ध्यान से योजना के तहत आने वाले जरूरी कामों को करवा लें जिनके बारे में आप आगे जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं जिन्हें किसानों को करवाना जरूरी है। आगे किसान इस बारे में जान सकते हैं...

जान लेते हैं कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त?

माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत जारी होने वाली 20वीं किस्त 9 जुलाई के बाद ही जारी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे पर हैं और उनके आने के बाद हर बार की तरह इस बार भी कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को 20वीं किस्त दी जा सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

किस्त चाहिए तो ये काम करवा लें:-

पहला काम

अगर आपको किस्त का लाभ लेना है तो आपको आधार लिंकिंग का काम करवाना होता है। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है। इसके लिए अपने बैंक की शाखा में जाना होता है और वहां से ये काम हो जाता है। किस्त का लाभ लेने के लिए ये काम काम करवाना जरूरी है।

दूसरा काम

किस्त का लाभ लेने के लिए योजना से जुड़े किसानों को ई-केवाईसी करवाना भी अनिवार्य होता है। इसे आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से या योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in या फिर योजना के आधिकारिक किसान एप से भी ये काम करवा सकते हैं। बस ध्यान रहे कि किस्त का लाभ लेने के लिए योजना के ये सबसे जरूरी काम है। इसलिए इसे जरूर करवा लें।

तीसरा कम

योजना से जो भी किसान जुड़े हैं उन्हें भू-सत्यापन भी करवाना होता है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसमें आपकी जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है और कृषि योग्य भूमि देखी जाती है। इसलिए इस काम को ध्यान से करवा लें।

Similar News