सेंसेक्स 231 अंक चढ़ा, निफ्टी 25235 पार

By :  vijay
Update: 2024-08-30 12:14 GMT

सेंसेक्स ने शुक्रवार को 82,637 और निफ्टी ने 25,249 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी में भी 83 अंक की तेजी रही, ये 25,235 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही. सिप्ला निफ्टी का टॉप गेनर रहा.

एशियाई बाजारों में भी तेजी रही

भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाजार को ऊपर खींचा. बाजार को बढ़ाने में सबसे ज्यादा भारती एयरटेल के 53.11 पॉइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है, जबकि, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी ने बाजार को नीचे खींचा.

एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 29 अगस्त को 3,259.56 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,690.85 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल भी सेंसेक्स-निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था

इससे पहले कल यानी 29 अगस्त को सेंसेक्स ने 82,285 और निफ्टी ने 25,192 का नया ऑलटाइम हाई बनाया था. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 349 अंक की तेजी के साथ 82,134 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 99 अंक की तेजी रही, ये 25,151 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट थी.

Similar News