चेन्नई में होगी 5वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट की मेजबानी, भारत 2027 में करेगा आयोजन
नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सुरक्षा मंच पर भारत को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। इसके तहत भारत को 2027 में सबसे बड़े समुद्री सुरक्षा मंचों में से एक कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट (सीजीजीएस) के 5वें संस्करण की मेजबानी करेगा। इस फैसले की घोषणा इटली के रोम में 11-12 सितंबर को हुई 4वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट के दौरान की गई। खास बात ये रही कि सभी प्रतिभागियों ने भारत के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दी।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने किया। समिट के दौरान उन्होंने घोषणा की कि 5वीं सीजीजीएस समिट 2027 में चेन्नई में आयोजित की जाएगी, जो भारतीय कोस्ट गार्ड की गोल्डन जुबली (50वीं वर्षगांठ) का भी हिस्सा होगी।
कितने दिन का होगा कार्यक्रम?
बता दें कि यह समिट तीन दिन का होगा, जिसमें शामिल होंगे इंटरनेशनल कोस्ट गार्ड फ्लीट रिव्यू, वर्ल्ड कोस्ट गार्ड सेमिनारइस समिट का मकसद वैश्विक समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना, साझा चुनौतियों पर चर्चा करना और विश्वास व इंटरऑपरेबिलिटी (आपसी तालमेल) को मजबूत करना होगा।
साझा सहयोग पर जोर
भारत की मेजबानी को लकर महानिदेशक शिवमणि ने कहा कि आज के समय में कोई भी देश अकेले समुद्री चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता, इसलिए यह समिट सभी देशों को एक साझा मंच देगा जहां वे समुद्री सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, अपराध रोकथाम और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर मिलकर काम कर सकें।
इटली के साथ द्विपक्षीय चर्चा
गौरतलब है कि इटली में हुई 4वीं कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट के दौरान भारतीय और इटैलियन कोस्ट गार्ड प्रमुखों के बीच बैठक भी हुई। यह बातचीत भारत-इटली सामरिक कार्य योजना 2025-2029 के तहत हुई जिसमें समुद्री सुरक्षा, रेस्क्यू ऑपरेशन, पर्यावरण संरक्षण, समुद्री अपराध रोकथाम, सूचना आदान-प्रदान और प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
