अमेरिका के दो शहरों के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द, मौसम संकट से बनी आपात स्थिति
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। ऐसा भारी बर्फबारी के साथ गंभीर विंटर स्टॉर्म (शीत तूफान) की आशंका के कारण किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है।
एयरलाइन ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि अमेरिका के पूर्वी तट पर न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार की सुबह से सोमवार तक एक बड़े शीत तूफान का अनुमान है। इस तूफान से हवाई यातायात पर काफी असर पड़ने की आशंका है। एयर इंडिया ने कहा है कि इन तारीखों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
एयरलाइन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यात्री अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन के 24×7 कॉल सेंटर पर +91 11 6932 9333 और +91 11 6932 9999 पर संपर्क कर सकते हैं।
पूरे अमेरिका में कड़ाके की ठंड
इस बीच पूरे अमेरिका में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश की लगभग आधी आबादी इस मौसम की मार झेल रही है। कई दिनों से चल रहा यह तूफान अपने साथ बर्फ, ओले, पाला, कड़ाके की ठंड और व्यापक बिजली कटौती लेकर आया है। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि खासकर बर्फ से ढके इलाकों में नुकसान विनाशकारी हो सकता है। यह तूफान किसी बवंडर जैसा असर डाल सकता है।
नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, दक्षिण से गुजरने के बाद यह तूफान अब उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। वाशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क और बोस्टन तक करीब एक फुट (30 सेमी) तक बर्फबारी की आशंका है।
बोस्टन में पूरे सप्ताहांत के लिए कोल्ड इमरजेंसी (ठंड की आपातकाल) घोषित कर दी गई है। वहीं, कनेक्टिकट राज्य प्रमुख राजमार्गों पर यात्रा प्रतिबंधों की जरूरत पड़ने पर अपने पड़ोसी राज्यों न्यूयॉर्क और मैसाचुसेट्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह तूफान अमेरिका के कई हिस्सों में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है।
