5 अक्तूबर को किसान इन तीन तरीकों से करें चेक, जान पाएंगे खाते में आई है 18वीं किस्त या नहीं

By :  vijay
Update: 2024-10-01 06:45 GMT

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और जो किसान पात्र होते हैं उन्हें हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये। इसी क्रम में अब अगली किस्त 18वीं आनी है जो 5 अक्तूबर 2024 को जारी होगी। ऐसे में इस बार भी करोड़ों किसानों को इस किस्त का लाभ मिलने जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं आए हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं इसके तीन तरीके क्या हैं जिससे आप ये चेक कर सकते हैं। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर 2024 को 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसके लिए वे महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे। जहां से किस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतिरत किए जाएंगे। इस दौरान 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजी जाएगी।

ऐसे करें चेक खाते में पैसे आए हैं या नहीं:-

पहला तरीका

अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपको 18वीं किस्त का लाभ मिलेगा, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है। ये मैसेज बैंक और सरकार दोनों की तरफ से आता है जिसमें आपको बताया जाता है कि आपके बैंक खाते में किस्त के 2 हजार रुपये प्राप्त हो चुके हैं और इससे आप जान सकते हैं कि आपको किस्त मिल गई है।

दूसरा तरीका

अगर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किसी कारण मैसेज नहीं आता है तो आप एटीएम जाकर चेक कर सकते हैं। इसमें आपको एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट निकालकर चेक करनी होती है जिसमें आपको पता चल जाएगा कि खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं। आप बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

तीसरा तरीका

अगर आपने डेबिट कार्ड नहीं बनवाया है या आप एटीएम नहीं जा पा रहे हैं, तो फिर ऐसे में आप अपने बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं। यहां अपने साथ पासबुक लेकर जाएं जिसमें आप एंट्री करवाकर ये पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में किस्त के 2 हजार रुपये आए हैं या नहीं। हालांकि, आजकल एटीएम वाली जगह पर ही पासबुक एंट्री वाली मशीन लगी होती है, जहां से आप पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं।

Similar News