9 दिन बीतने के बाद भी अब तक खाते में नहीं आई 19वीं किस्त, तो यहां जानें क्या हैं कारण
भारत सरकार जितनी भी योजनाएं चलाती है उन सभी के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। अगर आप भी किसी सरकारी योजना के लिए पात्र हैं तो आप उस योजना से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं। जैसे, किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है जिसके अंतर्गत पात्र किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं।
वहीं, इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। दूसरी तरफ अगर आपके बैंक खाते में अब तक 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर 9 दिन बीतने के बाद भी अब तक 19वीं किस्त क्यों जारी नहीं हुई है। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
कब जारी हुई 19वीं किस्त?
दरअसल, बीती 24 फरवरी को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 19वीं किस्त जारी की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से इस किस्त को लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जिसमें 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को किस्त का लाभ मिला। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
क्यों नहीं आई अब तक 19वीं किस्त?
पहला कारण
अगर आपको भी इतने दिन बीतने के बाद अब तक 19वीं किस्त नहीं मिली है तो इसके पीछे ये कारण हो सकता है कि आपने योजना से जुड़े कुछ जरूरी कामों को न करवाया हो या ये काम अधूरे हों। इसमें आपको तीन काम करवाने होते हैं जिसमें ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग का काम शामिल है। जिन किसानों ने ये तीनों काम या इनमें से एक भी काम अधूरा छोड़ा है वो किस्त से वंचित रह जाता है।
दूसरा कारण
किस्त अटकने के और भी कारण हो सकते हैं। जैसे, जिन किसानों ने अपने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन नहीं करवा रखा है उनकी भी किस्त अटक सकती है
जिन किसानों के आवेदन फॉर्म में कोई गलती है या अगर किसी लाभार्थी के बैंक खाते की जानकारी में कोई गलती है तो भी किस्त अटक सकती है आदि।
यहां कर सकते हैं संपर्क
अगर अब तक आपके बैंक खाते में 19वीं किस्त नहीं आई है तो आप किसान कॉल सेंटर के टोल फ़्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जाती है और आपको किस्त अटकने के कारण जानने से लेकर अन्य मदद मिल सकती है।