फिर गिरे सोने-चांदी के दाम

Update: 2025-10-27 10:11 GMT

 भीलवाड़ा देशभर में सोने-चांदी के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. ऐसे में एक बार फिर कीमत में गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स के मुताबिक, रेट लगातार गिर रहे हैं. ऐसे में खरीदारों के लिये खरीदारी का यह समय अच्छा माना जा रहा है. भीलवाड़ा में  आज ज्वेलरी मार्केट में सोने की कीमत 1000 रुपये घटकर 1,24,500रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी की कीमत में आज 700रुपये की कमी हुई और 1,47,3000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

10 दिन पहले चांदी की कीमत

आज से 10 दिन पहले यानी कि 17 अक्टूबर की बात करें तो, एमसीएक्‍स के मुताबिक चांदी की कीमत 1.70 लाख प्रति किलो के पार चली गई थी. जबकि आज की बात करें तो चांदी का रेट 1,42,910 रुपये पर पहुंच गया है. इससे साफ देखा जा सकता है कि लगभग 27 हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.

 

Similar News