एक परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? आवेदन से पहले यहां जानें

Update: 2025-02-21 09:01 GMT

भारत सरकार की कई सारी योजनाएं हैं जिनके जरिए एक बड़े वर्ग को लाभ देने का काम किया जाता है। जहां कई तरह की नई योजनाओं को शुरू किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ कई पुरानी योजनाओं को और बेहतर करने की तरफ भी सरकार कार्य करती है। इसी क्रम में एक योजना है आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के पहले तो आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।

इसके बाद आप इस कार्ड से अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। यहां पर आपको हर साल 5 लाख रुपये का लाभ मिलता है यानी आप इतने रुपये का हर साल मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, लेकिन एक परिवार के कितने लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं? आखिर इसको लेकर पात्रता सूची क्या कहती है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

कौन पात्र है?

एक परिवार के कितने भी लोग पात्र हो सकते हैं। दरअसल, इसको लेकर कोई पात्रता सूची नहीं है क्योंकि एक परिवार के जो लोग पात्र हैं वो आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको ये चेक करना होता है कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं...

आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं, इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है

यहां पर जाकर आपको 'Am I Eligible' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होती हैं जिसके बाद आप जान पाएंगे कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।

कैसे बनवा सकते हैं आयष्मान कार्ड?

अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं

आपको यहां पर जाकर संबंधित अधिकारी से मिलना होता है

अधिकारी द्वारा आपकी पात्रता चेक होती है और फिर आपके दस्तावेजों को भी वेरिफाई किया जाता है

सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है

आप चाहें तो खुद से भी ऑनलाइन आवेदन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं

इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है

फिर यहां पर लॉगिन करके आप आवेदन कर सकते हैं।

Similar News