आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, वित्त वर्ष 2026 और 27 में 6.4% रहने की उम्मीद

By :  vijay
Update: 2025-07-30 08:29 GMT
आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, वित्त वर्ष 2026 और 27 में 6.4% रहने की उम्मीद
  • whatsapp icon

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर बड़ा दावा किया। आईएमएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-2026 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है। मजबूत उपभोग और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा मिलने से वृद्धि दर में इजाफा होगा। इससे देश में स्थिर विकास को गति मिलेगी।

आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) में कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर में इजाफा अप्रैल के पूर्वानुमान की तुलना में अधिक बेहतर स्थिति को दर्शाता है। भारत के लिए आंकड़े और अनुमान वित्तीय वर्ष (FY) के आधार पर प्रस्तुत किए जाते हैं। भारत में विकास अनुमान 2025 के लिए 6.7 प्रतिशत और 2026 के लिए 6.4 प्रतिशत हैं।

आईएमएफ अनुसंधान विभाग के प्रमुख डेनिज़ इगन ने कहा कि भारत में वास्तव में काफी स्थिर विकास हुआ है। इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर अप्रैल की तुलना में मामूली सुधार हुआ है। भारत के लिए इस अपेक्षाकृत स्थिर विकास का चालक यह तथ्य है कि सुधार की गति मजबूत उपभोग वृद्धि और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह जरूरी होगा कि वह इस गति को जारी रखे और हाल ही में हमने जो अच्छा विकास प्रदर्शन देखा है उसे जारी रखे। भारत के लिए प्राथमिकताओं में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना, श्रम बाजार में अधिक लचीलापन प्रदान करके, श्रमिकों को पुनः कौशल प्रदान करके कृषि क्षेत्रों से अतिरिक्त श्रम को खपाना शामिल होगा। साथ ही साथ बुनियादी ढांचे में निवेश जारी रखना तथा व्यापार प्रतिबंधों को हटाना भी शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि दमध्यम अवधि में भारत को शिक्षा में निवेश जारी रखने, भूमि सुधार की दिशा में कदम उठाने, सामाजिक सुरक्षा जाल का विस्तार करने और लालफीताशाही को कम करने की आवश्यकता है, ताकि व्यवसाय बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में 2025 में वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत और 2026 में 4.0 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

अप्रैल में किए गए पूर्वानुमान के मुकाबले 2025 में चीन की वृद्धि दर को 0.8 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया गया है। आईएमएफ ने कहा कि 2026 में वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो कि कम प्रभावी टैरिफ दरों को दर्शाता है। आईएमएफ ने कहा कि 2025 के लिए वैश्विक विकास दर तीन प्रतिशत और 2026 में 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 2025 के लिए पूर्वानुमान अप्रैल 2025 के विश्व आर्थिक परिदृश्य के संदर्भ पूर्वानुमान से 0.2 प्रतिशत अंक अधिक है और 2026 के लिए 0.1 प्रतिशत अंक अधिक है।

वहीं उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि दर 2025 में 1.5 प्रतिशत और 2026 में 1.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। संयुक्त राज्य अमेरिका में टैरिफ दरें 2 अप्रैल को घोषित दरों से कम स्तर पर रहने और वित्तीय स्थिति ढीली होने के कारण अर्थव्यवस्था में 2025 में 1.9 प्रतिशत की दर से विस्तार होने का अनुमान है।

Similar News