SBI लॉन्च करेगी हर घर लखपति योजना

Update: 2025-01-03 17:42 GMT
  • whatsapp icon

ज्यादा से ज्यादा जमा राशि जुटाने के निर्देश के बाद एसबीआई ने शुक्रवार को दो नई जमा स्कीमों को लॉन्च करने का एलान किया है। इसमें एक 'हर घर लखपति.' नाम से शुरू की गई आवर्ति जमा योजना है जिसमें ग्राहक किसी खास लक्ष्य के हिसाब से एक लाख रुपये या इससे मल्टीपल राशि (दो लाख, तीन लाख, चार लाख आदि) जमा करा सकते हैं।

इसके अलावा 80 वर्ष आयु वर्ग के बुजुर्ग ग्राहकों के लिए एक नई सावधि जमा स्कीम भी शुरू की गई है। इसे “एसबीआइ पैट्रोन्स'' नाम से लॉन्च किया गया है। वैसे देर शाम तक एसबीआई ने यह नहीं बताया था कि इन दोनों स्कीम पर ब्याज की दर क्या होगी और ग्राहकों को इसके तहत किस तरह के फायदे दिए जाएंगे। इस बारे में पूछने पर बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि स्कीम की विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।

तीन वर्ष की होगी हर घर लखपति योजना

वैसे हर घर लखपति योजना की अवधि तीन वर्ष होगी और इस पर सामान्य ब्याज दर की ही अदाएगी की जाएगी। एसबीआई तीन से पांच वर्ष से ज्यादा अवधि की आवर्ति जमा योजना पर 6.75 फीसद का ब्याज देता है जबकि बुजुर्गों के लिए इस अवधि पर 7.25 फीसद का ब्याज दिया जाता है।

एसबीआई पै


एसबीआई पैट्रोन्स में सामान्य ब्याज दर के मुकाबले 10 आधार अंक (0.10 फीसद) की ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। सनद रहे कि पिछले दो वर्षों से ऋण व जमा की वृद्धि दर में अंतर कम होता जा रहा था। इसे दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के साथ एक बैठक बुलाई थी और उन्हें नई जमा योजनाओं को लांच करने का आग्रह किया था।

Tags:    

Similar News