सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले, रुपये में डॉलर के मुकाबले मामूली गिरावट

Update: 2025-09-02 06:15 GMT

मुंबई सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 207.45 अंक चढ़कर 80,571.94 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 60.8 अंक बढ़कर 24,685.85 अंक पर पहुंच गया।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9.15 बजे कारोबार शुरू होते समय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में मामूली गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 88.16 पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध इन 30 कंपनियों का मिला-जुला हाल रहा।

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में सूचीबद्ध कंपनियों का नफा-नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटरनल, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं एशियन पेंट्स, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Filling ITR: आईटीआर भरने का मौका अब भी बाकी, 20 दिन में फाइल करें रिटर्न; नहीं तो भरना होगा जुर्माना

विनिर्माण क्षेत्र में 17 वर्षों में सबसे तेज सुधार

सोमवार को जारी एक मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त माह में परिचालन स्थितियों में 17 वर्षों में सबसे तेज सुधार देखा गया। यह उत्पादन क्षमता में वृद्धि और स्वस्थ मांग की स्थिति के कारण संभव हुआ। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जुलाई में 59.1 से बढ़कर अगस्त में 59.3 हो गया। क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में, 50 से ऊपर का अंक विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है।

बेहतर जीडीपी दर ने बाजार को बल दिया

लाइवलॉन्ग वेल्थ के शोध विश्लेषक और संस्थापक हरिप्रसाद के ने कहा कि कल की तेजी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए 7.8 प्रतिशत की अपेक्षा से बेहतर जीडीपी वृद्धि दर के कारण थी। इससे भारत की विकास दर के प्रति आशावाद को बल मिला है।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट पर थे। सोमवार को श्रम दिवस की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 68.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत बढ़कर 68.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,429.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,344.93 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सोमवार को सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 80,364.49 पर और निफ्टी 198.20 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 24,625.05 पर बंद हुआ।

Similar News