शेयर बजार में गुरुवार को भी लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 528.28 (0.67%) अंकों की गिरावट के साथ 77,620.21 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 162.46 (-0.69%) अंक टूटकर 23,526.50 पर पहुंच गया।
रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 85.87 पर बंद हुआ
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच गुरुवार को रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से थोड़ा उबरकर डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की बढ़त के साथ 85.87 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में लगातार बिकवाली और विदेशी पूंजी के बहिर्गमन से स्थानीय मुद्रा पर दबाव रहा, जबकि अमेरिका में व्यापक आर्थिक संभावनाओं में सुधार के कारण डॉलर मजबूत हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.94 के अपने ऐतिहासिक निम्नतम स्तर पर खुला और 85.84 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 85.87 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 4 पैसे अधिक था। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 85.91 के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ था।