खुलते ही फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 232 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार 14 जुलाई को काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 232.93 अंक टूटकर 82,267.54 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी ने 71.4 अंक फिसलकर 25,078.45 अंक पर 25,149 पर ओपनिंग की। जबकि बैंक निफ्टी 26 अंक चढ़कर 56,780 पर खुला।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आईटी सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली देखी गई। इसका असर टीसीएस, एचसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों पर स्पष्ट रूप से देखा गया। इन शेयरों में आज काफी गिरावट रही। वहीं PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।
अमेरिकी डॉलर में मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.97 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितताओं ने रुपये पर और दबाव डाला।