सोना चढ़ा तो चांदी ने लखपति बनने के लिए लगाया जोर, चांदी की कीमत में 3,100 रुपये उछाल

Update: 2024-05-29 03:52 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) सोने चांदी के उतरने चढ़ते दामों ने आगामी दिनों में शादी करने वाले परिवारो की सासे ऊंची चढ़ा दी है।, चांदी लटखटिया  होने की और अग्रसर है तो सोना भी तेवर दिखा रहा है.

लखपति बनने के लिए बहुमूल्य सफेद धातु चांदी ने एक बार फिर जोर लगा दिया है. मजबूत वैश्विक रुख की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 3,100 रुपये के उछाल के साथ 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि सोना 130 रुपये मजबूत हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, लगातार दूसरे दिन चांदी में मजबूती आई. इसकी कीमत 3,100 रुपये के उछाल के साथ करीब दो सप्ताह के उच्चस्तर 95,950 रुपये प्रति किग्रा हो गई. सोमवार को चांदी 92,850 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी. इस बीच, सोना 130 रुपये मजबूत होकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,346 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर अधिक है

Similar News