सेविंग अकाउंट में अधिकतम कितना कैश रख सकते हैं?

Update: 2025-04-13 04:40 GMT
सेविंग अकाउंट में अधिकतम कितना कैश रख सकते हैं?
  • whatsapp icon

 

चाहे कोई इंडिविजुअल हो, स्माल बिजनेस हो या कोई प्रोफेशनल व्यक्ति हर किसी के पास एक या उससे ज्यादा सेविंग अकाउंट होते हैं। लेकिन सेविंग अकाउंट में भी आप एक लिमिट तक ही कैश रख सकते हैं।अगर आरबीआई द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा कैश रखा जाता है, तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही लिमिट से ज्यादा अमाउंट रखने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का भी खतरा रहता है।

सेविंग अकाउंट में पैसे जमा की क्या है लिमिट ?खाताधारक सेविंग खाते में 10 लाख रुपये तक रख सकता है। लेकिन अगर ये लिमिट 10 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है। तो आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित करना होगा।

ये सूचना आपको एआईआर (Annual Information Return) के तहत देनी होगी। इसका मतलब ये नहीं है कि आपको टैक्स भरना होगा, लेकिन अगर ये अमाउंट इनकम से अधिक ज्यादा होती है। तो इसके लिए जवाबदेही होना पड़ेगा।इसके अलावा करंट सेविंग अकाउंट में ये लिमिट 50 लाख रुपये हैं।

इन ट्रांसजेक्शन में होती है पैन नंबर की जरूरत

अगर कोई व्यक्ति 50 हजार या इससे ज्यादा की ट्रांसजेक्शन करते हैं, तो इसके लिए पैन नंबर (permanent Account Number) की जरूरत पड़ती है। या अगर ट्रांसजेक्शन अमाउंट एक साल की तय अवधि को पार कर देता है। तो भी पैन नंबर की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में समय पैन कार्ड की जरूरत इसलिए पड़ती है। ताकि खाते से ट्रांसजेक्शन हुए अमाउंट की जांच हो सके। हालांकि इसमें कोई टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन इस अमाउंट के बारे में आपको टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी देनी होगी।

ये प्रूफ देना होगा कि ये अमाउंट कहां से क्रेडिट हुआ है या ये पैसे आपको किस जगह से मिले हैं। इसलिए अगर आपके पास सेविंग खाता है, तो लिमिट तक ही कैश रखें। वहीं इन पैसों आप किसी स्कीम या एफडी में निवेश कर मोटा फंड भी तैयार कर सकते हैं।कुछ बैंक आपको सेविंग खाते से फिकस्ड डिपॉजिट अकाउंट में बदलने की सुविधा भी देती है। इस बारे में आप अधिक जानकारी अपने बैंक की वेबसाइट से ले सकते हैं।

Similar News