व्हिस्की व् बीयर अब महंगी

Update: 2025-04-14 18:34 GMT
व्हिस्की व्  बीयर अब महंगी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा   आबकारी विभाग ने   शराब की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है।व्हिस्की व्  बीयर अब महंगी हो गई हे  वही  कुछ ब्रांड्स की कीमतों में उतनी ही कमी की गई है।

आज से प्रदेश की सभी लाइसेंसी शराब दुकानों पर नई कीमतें लागू हो गई है। दुकानदारों को नई रेट लिस्ट दुकान पर लगानी होगी और नई एमआरपी पर ही बिक्री करनी होगी। आम लोग विभाग की वेबसाइट iems.rajasthan.gov.in पर 'पब्लिक सेक्शन' में जाकर 'एप्रूव्ड रेट लिस्ट' देख सकते हैं।

आबकारी के अनुसार, 120 रुपए में मिलने वाली बीयर की कीमत 5% बढ़ाई गई है। यानी रेट में 6 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं 1000 रुपए की मिलने वाली व्हिस्की की कीमत 5% बढ़ाई है, यानि 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। ठीक इसी तरह, चुनिंदा ब्रांड्स पर इतने ही रुपए घटाए गए हैं।

Tags:    

Similar News