सोने की कीमतों में भारी उछाल: 1.60 लाख के पार निकला गोल्ड, निवेशकों में हलचल

Update: 2026-01-28 05:31 GMT


​नई दिल्ली/बाजार डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के चलते सोने के भाव में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है।

​आज के ताजा भाव और रिकॉर्ड तेजी

​आज सुबह करीब 9:49 बजे, 10 ग्राम सोने की कीमत 1,60,949 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। बाजार खुलते ही सोने में 3,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। कीमतों में आए इस अचानक उछाल से आभूषण कारोबारियों और निवेशकों के बीच भारी हलचल मची हुई है।

​दिन का हाई और लो लेवल

​कारोबारी सत्र के दौरान सोने ने अब तक 1,59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम का निचला स्तर (Low) छुआ, वहीं देखते ही देखते मांग बढ़ने से यह 1,62,429 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर (High) तक जा पहुँचा। जानकारों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और शादियों के सीजन के कारण कीमतों में अभी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

 

​व्यापार, आर्थिक बाजार और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप 9829041455 विज्ञापन विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क कार्यालय भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा फोन 7737741455

Similar News