BSNL 'सर्वत्र वाई-फाई': अब पूरे देश में मिलेगा आपके घर जैसा इंटरनेट, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक क्रांतिकारी 'सर्वत्र वाई-फाई' सेवा शुरू की है। यह सुविधा विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनके घर पर बीएसएनएल का एफटीटीएच (FTTH) ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा हुआ है।
कैसे काम करेगी यह सेवा?
इस सुविधा के तहत, यदि आप अपने घर से बाहर किसी दूसरे शहर या राज्य में यात्रा कर रहे हैं, तो आप वहां मौजूद बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट के जरिए अपने घर के ब्रॉडबैंड सिग्नल का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए आपको कोई नया डेटा पैक नहीं खरीदना होगा और न ही कोई अतिरिक्त पैसा देना होगा। आपका इंटरनेट डेटा आपके घर के मौजूदा प्लान से ही काटा जाएगा।
मैनपुरी से हुई शुरुआत:
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सहित कई इलाकों में यह सेवा सक्रिय कर दी गई है। इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो अक्सर सफर में रहते हैं और खराब मोबाइल नेटवर्क के कारण हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते थे। जल्द ही इस सेवा को पूरे देश के अन्य सर्कलों में भी विस्तार दिया जाएगा।
तकनीक, विकास और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।