सोना चांदी की कीमतों में ओर आयेगा उछाल,रिकॉर्ड तेजी से सराफा बाजार सुस्त

Update: 2026-01-25 13:30 GMT


भीलवाड़ा। सोने और चांदी की कीमतों में बीते एक माह के दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालात यह हो गए हैं कि आम आदमी के लिए आभूषण खरीदना मुश्किल होता जा रहा है और सराफा बाजार में पहले जैसी रौनक नजर नहीं आ रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता के कारण लोग सोना चांदी को सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं, जिससे इनके दाम लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं।

कारोबारियों के अनुसार 24 दिसंबर को जहां 10 ग्राम सोना करीब एक लाख तैंतीस हजार रुपये था, वहीं 24 जनवरी तक यह बढ़कर लगभग एक लाख बासठ हजार रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह एक किलो चांदी की कीमत एक माह पहले करीब एक लाख अट्ठानवे हजार रुपये थी, जो अब बढ़कर तीन लाख तीस हजार रुपये के आसपास हो गई है। यानी एक महीने में ही सोने में लगभग उनतीस हजार रुपये और चांदी में करीब एक लाख बत्तीस हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

तेजी से बढ़ते दामों का असर सीधे सराफा कारोबार पर पड़ा है। दुकानों पर ग्राहकों की संख्या घट रही है और निवेशक भी खुलकर खरीदारी नहीं कर पा रहे। चांदी महंगी होने से कारीगरों को काम मिलना कम हो गया है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होने लगा है।

व्यापारी प्रिया सिंह और अनूप वर्मा का कहना है कि कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने व्यापारी, कारीगर और आम लोगों सभी को परेशान कर दिया है। उनका मानना है कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि बाजार में स्थिरता आ सके और लोगों को राहत मिल सके। वहीं शोभनाथ स्वर्णकार ने बताया कि रोजाना भाव बढ़ने से ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है और अगर यही स्थिति बनी रही तो दुकानदारों के साथ साथ कारीगरों के लिए भी आर्थिक संकट गहरा सकता है।

सराफा बाजार से जुड़ी ऐसी ही अहम खबरों से जुड़े रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ बने रहें और ताजा जानकारी हमें भेजें।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News