रहाणे ने लगाया अर्धशतककोलकाता के कप्तान अजिंक्य... ... विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच
रहाणे ने लगाया अर्धशतक
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी को पूरा किया। 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 96/1 है। रहाणे 54 और सुनील नरेन 34 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 92 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
Update: 2025-03-22 14:59 GMT