IPL 2025 केकेआर को सात विकेट से हराया: विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच
IPL 2025फिल सॉल्ट और विराट कोहली की तूफानी पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल-2025 का विजयी आगज किया। आरसीबी ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18वें सीजन के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। आरसीबी ने ये टारगेट 16.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कोहली ने - रनों की पारी खेली। इन दोनों से पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका। उन्होंने 31 गेंदो पर 56 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। रहाणे जब तक टिके थे तब तक कोलकाता की बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने उनका विकेट लेकर ये होने नहीं दिया।
पांड्या ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की वापसी कराई। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवरों में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट भी शामिल थे।
इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई। इसमें श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में पहली बार ऐसा हुआ था जब पहले मैच में कोलकाता का सामना बेंगलुरु से हुआ था।
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह समाप्त हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान टॉस में देरी हुई और अब से कुछ ही देर में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का टॉस किया जाएगा। आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई जिसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की।
श्रेया ने अपने धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से जलवा बिखेरा। फिर पंजाबी गायक करण औजला ने रंग जमाया। अंत में शाहरुख ने रिंकू सिंह और विराट कोहली के साथ डांस किया। गत चैंपियन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। शाहरुख के साथ मंच पर बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी, दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल, करण औजला, रहाणे और पाटीदार मौजूद थे।
पाटीदार ने हर्षित के ओवर में 4 चौके लगाए; स्कोर 150 पार
15वें ओवर में बेंगलुरु ने 150 रन का स्कोर पार कर लिया है। कप्तान रजत पाटीदार ने हर्षित राणा के ओवर में 4 चौके लगाए। इस ओवर से 19 रन आए हैं।
13वें ओवर में विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 30 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। यह कोहली की IPL में 56वीं फिफ्टी है। इसी ओवर में एक फैन मैदान पर घुस आया और कोहली के पैर छुए।
मैदान में घुसा फैन, विराट के पैर छुए
13वें ओवर में विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 30 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। यह कोहली की IPL में 56वीं फिफ्टी है। इसी ओवर में एक फैन मैदान पर घुस आया और कोहली के पैर छुए।
RCB का दूसरा विकेट गिरा, पडिक्कल आउट
12वें ओवर में बेंगलुरु ने दूसरा विकेट गंवाया। देवदत्त पडिक्कल (10 रन) को सुनील नरेन ने रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया।
RCB का स्कोर 100 पार
10वें ओवर में बेंगलुरु ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। कोहली और पडिक्कल की जोड़ी नाबाद है।
फिल सॉल्ट 56 रन बनाकर आउट
9वें ओवर में बेंगलुरु ने पहला विकेट गंवाया। यहां फिल सॉल्ट 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच कराया। वरुण ने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की।
फिल सॉल्ट की फिफ्टी, कोहली भी खेल रहे
7वें ओवर में फिल सॉल्ट ने फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने वरुण वक्रवर्ती के ओवर में एक रन लेकर अर्धशतक बनाया। विराट कोहली उनका साथ दे रहे हैं।
RCB ने 5 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 75 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट और विराट कोहली क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
कोलकाता ने 10.4 ओवर में तीन विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं।
कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रुणाल पंड्या ने रसिख सलाम के हाथों कैच कराया।
रहाणे ने लगाया अर्धशतक
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी को पूरा किया। 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 96/1 है। रहाणे 54 और सुनील नरेन 34 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच 92 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।