डेरिल मिचेल आउट
न्यूजीलैंड को 46वें ओवर में 211 के स्कोर पर छठा झटका लगा। शमी ने ओवर में लगातार दो चौके खाने के बाद डेरिल मिचेल को रोहित के हाथों कैच कराया। वह 101 गेंद में तीन चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल कप्तान मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर हैं। डेरिल मिचेल और ब्रेसवेल के बीच छठे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई।
Update: 2025-03-09 12:11 GMT