LIVE IND vs NZ Live: टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब

Update: 2025-03-09 08:04 GMT

भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम किया। भारत ने 12 साल बाद ये टूर्नामेंट जीता है। ये तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और इसी के साथ वह सबसे ज्यादा बार ये टूर्नामेंट जीतने वाली टीम भी बन गई है। भारत ने साल 2002, 2013 और अब 2025 में ये ट्रॉफी जीती है। 2002 में भारत ने संयुक्त रूप से ये ट्रॉफी जीती थी।

जीत के लिए भारत को 252 रनों की दरकार थी जो उसने कप्तान रोहित शर्मा के 76 रन और अंत में हार्दिक पांड्या, केएल राहुल की जुझारू पारियों के दम पर हासिल कर लिया। इसी के साथ रोहित ने भी एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीता था। रोहित से पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था और अब भारत ने यही काम किया है।

न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63) और ब्रेसवेल (53*) के अर्धशतकों की मदद से 251 रन बनाए। कुलदीप और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।  

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रन का टारगेट चेज कर रही है। टीम ने 17 ओवर में बिना नुकसान के 104 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा फिफ्टी बना चुके हैं। शुभमन गिल उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। रोहित ने ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक बनाया है।


105 पर भारत को पहला झटका, गिल 31 रन बनाकर आउट, फिलिप्स ने फिर पकड़ा बेहतरीन कैच

टीम ने 3 ओवर में बिना नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। रोहित ने छक्के से टीम का खाता खोला है।न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बना सकी। आखिरी पांच ओवर में 50 रन बने, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड इस आंकड़े को छू सका। इसमें सबसे बड़ा योगदान माइकल ब्रेसवेल का रहा। उन्होंने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ब्रेसवेल ने 40 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल 63 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जडेजा को एक विकेट मिला। एक विकेट शमी ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

रचिन रवींद्र 3 जीवनदान के बाद आउट हुए। छठे ओवर में शमी ने अपनी बॉलिंग पर रचिन का कैच छोड़ा। फिर 7वें ओवर में अंपायर ने वरुण की गेंद पर उन्हें कैच आउट दिया था, लेकिन वे DRS में बच गए। इसी ओवर में वरुण की ही गेंद पर श्रेयस ने डीप मिड विकेट पर रवींद्र का कैच छोड़ा था। भारत को पहली सफलता वरुण ने ही दिलाई। वरुण ने विल यंग को LBW आउट कर दिया।, जबकि न्यूजीलैंड को एकमात्र हार भारत से ग्रुप स्टेज में मिली थी। न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।, जबकि   को एकमात्र हार भारत से ग्रुप स्टेज में मिली थी।फाइनल मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए.. 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का बयान

मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर कहा कि पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है, जैसा कि हमने एक सप्ताह पहले भारत के खिलाफ खेला था. हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या होता है. जाहिर है कि कुछ नीली शर्ट, शानदार माहौल, शानदार मैदान की उम्मीद थी. पाकिस्तान में जो मिला, उससे थोड़ा अलग होने जा रहा है. हमने देखा कि भारत ने कैसे खेला और उन्हें इससे क्या मिला. उम्मीद है कि बाद में यह थोड़ा धीमा हो जाएगा. अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी शुरुआत से ही आक्रामक हों और हमने ऐसा किया है, जैसा कि भारत ने किया है. दुर्भाग्य से मैट हेनरी बाहर हो गए हैं, हमने नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया है.

रोहित शर्मा का बयान

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी की है, अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है. इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है, खेल से टॉस दूर हो जाता है. दिन के अंत में, जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं. हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है. पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। हमारे लिए भी यही टीम है.



Live Updates
2025-03-09 16:57 GMT

25 साल पुरानी हार का बदला लिया

इतना ही नहीं टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवियों ने भारत को मात दी थी। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने 12 साल का सूखा खत्‍म कर दिया है।

दुबई में खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बना दिए। 

2025-03-09 16:56 GMT

पंड्या ने कहा


हम 2017 में अपना काम पूरा नहीं कर सके थे। इस साल हमने इसे पूरा कर दिया। जैसे हमारी टीम ने प्रदर्शन किया। वह अद्भुत थे। केएल राहुल में गजब की प्रतिभा है। वह बहुत ही शांत खिलाड़ी हैं। वह जैसे गेंद को हिट करते हैं, शायद ही कोई कर पाएगा

2025-03-09 16:55 GMT

 

वरुण चक्रवर्ती बोले

 

मुझे अचानक टीम में मौका मिला था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा प्रदर्शन करूंगा। पहली पारी में गेंद उतनी स्पिन नहीं कर रही थी, लेकिन दूसरी पारी में गेंद में स्पिन देखने को मिला।


 

2025-03-09 16:54 GMT

कप्तान रोहित शर्मा बोले-

 

हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। चैंपियन बनने का अहसास सुखद है। अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला। मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं। टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है।

 


2025-03-09 16:21 GMT


भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था।

2025-03-09 16:16 GMT

भीलवाड़ा में आतिशबाजी 

2025-03-09 16:14 GMT

भारत को छठा झटका, हार्दिक 18 रन बनाकर आउट, 12 गेंद में 11 रन की जरूरत

2025-03-09 15:56 GMT

33 गेंद पर ३३ रन की जरूरत 

2025-03-09 15:54 GMT


भारत को 203 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। माइकल ब्रेसवेल ने अक्षर पटेल को विलियम ओरुर्के के हाथों कैच कराया। वह 40 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। भारत को अब 48 गेंद में 49 रन की जरूरत है।

2025-03-09 12:33 GMT

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए।मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (34) के साथ 57 रन और माइकल ब्रेसवेल के साथ 47 रन की अहम साझेदारियां कीं। रचिन रविंद्र (37), विल यंग (15) और केन विलियम्सन (11) बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए।इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मो. शमी को 1-1 विकेट मिला।

Tags:    

Similar News