कपड़ा फैक्ट्री में श्रमिक ने फासी लगाकर दी जान
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-08 18:10 GMT
पाली । शहर में एकमजदूर ने गुरुवार को कपड़ा फैक्ट्री में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच पारिवारिक कलह के चलते युवक द्वारा सुसाइड करने की बात सामने आई है।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में हमेशा की तरह गुरुवार को भी 25 साल का आशीष पुत्र पनीर सिंह काम पर आया था। जिसने फैक्ट्री में लिफ्ट में कपड़े के थान से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
कुछ देर बाद दूसरे श्रमिक ने लिफ्ट क जरूरत होने पर गया, तो उसे लटकता देख जोर से चिल्लाया युवक को तुरंत साथी श्रमिक पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू की।