चांटा मारना भारी पड़ गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश को: मामूली विवाद में सरे बाज़ार चाकू गोद कर ले लिया दो युवकों ने बदला
नागदा(कैलाश सिंह)
कभी किसी को कमज़ोर समझने की भूल नहीं करना चाहिए। यहां घटित एक मामले में चांटा मारने का बदला चाकू मारकर हत्या कर ले लिया गया। हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने एक युवक को हल्के में लेते हुए मुगालते में चांटा रसीद कर दिया। मौका मिलते ही युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को चाकू मारकर ढेर कर दिया।
महेश पिता राजू वर्मा ने सुबह किसी को चांटा जड़ दिया था बाद में दो युवक आए और पीछे से महेश को चाकू मारकर भाग गए। बाज़ार में किसी ने इस मामले में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया इस कारण भीड़भाड़ वाले इलाके से हत्यारे आसानी से फरार हो गए। महेश को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उस पर कई प्रकरण दर्ज थे।
पुलिस सीसी टीवी कैमरे के आधार पर हत्यारे युवकों का पता लगा रही है।