सीए युवती से धोखे से शादी, नपुंसक पति की सच्चाई छिपाई, जेठ से संबंध बनाने का दबाव और दुष्कर्म का आरोप

Update: 2025-12-21 04:22 GMT

 

आगरा। शहर में एक चार्टेंड एकाउंटेंट युवती के साथ धोखाधड़ी और गंभीर उत्पीड़न का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसकी शादी साजिश के तहत एक नपुंसक युवक से कराई गई। शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई तो ससुरालवालों ने इलाज का बहाना बनाकर उसे चुप करा दिया। बाद में उस पर जेठ से बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया गया और विरोध करने पर जेठ ने जबरदस्ती की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टेंड एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि 10 मई 2024 को उसकी शादी गुरुग्राम में इंजीनियर सचिन मित्तल से कराई गई थी। शादी की पहली रात ही उसे पता चल गया कि पति नपुंसक है।

युवती के अनुसार इस बात पर सास ने यह कहकर उसे शांत कराया कि बेटे का इलाज चल रहा है और वह जल्द ठीक हो जाएगा। लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में उसे जानकारी मिली कि पति, सास ससुर और जेठ सभी इस सच्चाई से पहले से अवगत थे और जानबूझकर यह बात उससे छिपाई गई।

युवती का आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुरालवालों ने बच्चे पैदा करने के नाम पर जेठ आशीष से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने इस मांग को मानने से इनकार किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

पीड़िता के मुताबिक दबाव बढ़ने के बीच जेठ ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। लंबे समय तक परेशान रहने के बाद युवती ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के निर्देश पर शाहगंज थाने में पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News