अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, थाने ने टैंकर और सिलेंडर जब्त किए

Update: 2025-12-17 06:00 GMT


अजमेर। मांगलियावास थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक होटल पर पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग का मामला पकड़ा। देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस ने एलपीजी गैस टैंकर, लोडिंग टेंपो और 45 व्यवसायिक गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। मामले की जांच अभी जारी है।

मांगलियावास थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि सराधना स्थित होटल बालाजी पर रात 1 बजे दबिश दी गई। छापेमारी में पाया गया कि होटल में गैस सिलेंडर पर अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। मौके पर पकड़े गए गैस टैंकर और सिलेंडर को रसद विभाग को सौंपा गया है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। चार दिन पहले एनएच-48 पर स्थित होटल जयपुर गोल्डन पर भी पुलिस ने छापा मारा था। उस दौरान 2 पिकअप वाहन, 1 गैस टैंकर, 1 लोडिंग टेंपो, कुल 115 व्यवसायिक गैस सिलेंडर, 1 घरेलू गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए गए थे। इसके अलावा, एक पिकअप वाहन में डीजल भी पाया गया जिसे जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग रोकने के लिए लगातार छापेमारी तेज कर दी है और आगे भी जांच जारी है।

Similar News