रास्ते के विवाद में गांव में हंगामा, पिता-पुत्र घायल

Update: 2025-10-30 09:12 GMT

डीडवाना। जिले के सिंवा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, डीडवाना जिले के नजदीकी ग्राम सीवा में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी झगड़े में बदल गई। मारपीट में मोहनराम और उसका बेटा खुम्भाराम घायल हो गए।

घायल मोहनराम ने बताया कि मारपीट करने वालों ने पहले मूंग की फसल निकालने के लिए खेत का रास्ता लिया था, तब कोई आपत्ति नहीं की गई। लेकिन अब जब खेत में ईसबगोल की फसल बोई गई, तो वे दोबारा ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते से आने लगे। रोकने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीन-चार लोगों ने मिलकर वार किए।

सूचना मिलते ही निम्बी जोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News