मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली राहत, बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

By :  vijay
Update: 2024-06-07 07:51 GMT

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शुक्रवार (7 जून) को मानहानि मामले में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है. राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का ये मामला पिछले साल कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज किया गया था. जब राहुल गांधी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार परियोजनाओं में 40 प्रतिशत से ज्यादा कमीशन लेती है.

इसी के साथ राहुल गांधी ने विज्ञापन का प्रकाशित कर दुष्प्रचार किया था . इसी को लेकर बीजेपी के केशव प्रसाद ने राहुल गांधा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. केशव प्रसाद ने बताया था कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्दारमैया और शिवकुमार ने लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे आरोप लगाए, जिसके लिए उन पर आईपीसी की धारा के तहत एक्शन होना चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी ने कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले कई अखबारों में सरकार को लेकर और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर अपमानजनक विज्ञापन जारी करवाए थे. जिसके बाद बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.

राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर अदालत ने 1 जून को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को जमानत दी गई थी. वहीं अब कोर्ट ने राहुल गांधी को भी इस मामले को लेकर जमानत दे दी है. अदालत की कार्यवाही के दौरान बीजेपी नेता के वकील ने ये मांग की थी कि उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए.

कर्नाटक से कांग्रेस को मिली 9 सीटें

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं जिसमें की कांग्रेस को कुल 99 सीटे मिली हैं. वहीं अगर कर्नाटक की बात की जाए तो यहां कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली हैं. इसके अलावा 17 सीटें बीजेपी ने जीत हासिल की. पिछले चुनावों में कांग्रेस को यहां केवल 1 सीट मिली थी. शुक्रवार को कोर्ट से बेल मिलने के बाद कांग्रेस नेता नवनविर्वाचित सांसदों से मिलने के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

Similar News