इंदिरा गांधी मदर ऑफ इंडिया हैं', बोले केंद्रीय मंत्री गोपी

Update: 2024-06-15 11:09 GMT

त्रिशूर। लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को 240 सीटें मिली लेकिन केरल में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा। केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के.मुरलीधरन को चुनाव में शिकस्त दिया। मोदी सरकार में उन्हें पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री बनाया गया। इसी बीच सुरेश गोपी ने ऐसा बयान दिया है जिसपर काफी चर्चा हो रही है।

'मदर ऑफ इंडिया' हैं इंदिरा गांधी: सुरेश गोपी

सुरेश गोपी ने 12 जून को पुन्कुन्नम में करुणाकरण के स्मारक 'मुरली मंदरिम' का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को 'मदर ऑफ इंडिया' कहा हैं। वहीं, उन्होंने बीजेपी नेता ने करुणाकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ई.के.नयनार को अपना 'राजनीतिक गुरु' बताया है।

Tags:    

Similar News