महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से कसारा स्टेशन पर दो हिस्सों में बंटी
By : vijay
Update: 2024-07-06 08:52 GMT
नासिक और मुंबई के बीच चलने वाली मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे शनिवार सुबह ठाणे के कसारा में अलग हो गए, हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कसारा स्टेशन के पास एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से इंजन और एक बोगी आगे चली गई. डिब्बे को आपस में पुनः जोड़े जाने में 40 मिनट लगे, जिसके बाद सुबह 10 बजे रेलगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई. पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूट जाने से इंजन और एक बोगी मुंबई की ओर आगे बढ़ गए. कुछ दूर जाने के इंजन और कोच रुक गए. जिसकी वजह से मध्य रेलवे मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया.