चार दिन बाद होने वाली थी शादी: पिता ने बेटी को मारी गोली ,मौत
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-14 17:46 GMT
ग्वालियर। शहर में एक सनसनीखेज घटना हुई है। एक शख्स ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। बेटी तनु किसी ओर से शादी करना चाहती थी। पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल ने इस वारदात को अंजाम दिया। घर के अंदर विवाद के दौरान पिता ने गोली मारी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि भतीजा फरार है। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है।