दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

By :  prem kumar
Update: 2024-11-02 11:09 GMT

 जामनगर ( गुजरात),   दिवाली के मौके पर तीन अफ्रीकी हाथियों को ट्यूनीशिया से बचा कर गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में लाया गया है। 28 से 29 वर्ष के इन हाथियों में दो मादा और एक नर हाथी है। अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वन्यजीव बचाव केंद्रों में से एक है।

दरअसल, वनतारा से ट्यूनीशिया के एक निजी चिड़ियाघर ने संपर्क किया था, जो खराब वित्तीय हालात के कारण हाथियों के आहार, आवास और पशु चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा था। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत हाथियों को एक चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाया गया है। वनतारा अब इन अफ्रीकी हाथियों का नया घर होगा।

ट्यूनीशिया के चिड़ियाघर फ्रिगुइया पार्क ने लागत कम करने के लिए तीनों अफ्रीकी हाथियों को हटाने का निर्णय कर लिया था। अचटम, कानी और मीना नाम के इन हाथियों को वापस जंगल में छोड़ना संभव नहीं था। वनतारा में अफ्रीकी हाथियों की चिकित्सीय जांच में पता चला कि तीनों कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में वनतारा में उनको ऐसा माहौल दिया जाएगा जो उनके वन्य क्षेत्र से मिलता-जुलता होगा।

Similar News