60 साल बाद बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे: भाजपा सांसद ने कहा- रिश्ते खत्म हो रहे, लोग मोबाइल में बात कर आहें भरते हैं
By : राजकुमार माली
Update: 2024-11-09 17:33 GMT
रीवा। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का भाषण एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में एआई के प्रभाव पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि, आज से 50-60 साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे। तकनीक के विकास से रिश्तों में बदलाव आ रहा है और इस बदलाव के साथ मानवता के गुण बनाए रखने की जरूरत है।
सांसद ने कहा कि आजकल ऑनलाइन शादियां हो रही हैं, लोगों में आपसी प्यार खत्म हो गया है, लोग मोबाइल में बाते करते हुए आहें भरते हैं। बच्चे भी ऑनलाइन ही पैदा होंगे। मिश्रा ने आगे कहा कि, एआई का जमाना आ गया है, क्या पता कॉलेजों के प्राचार्य भी एआई, रोबोट ही हों।