राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जुबान पर आई मन की बात

By :  vijay
Update: 2024-11-10 18:51 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मन की बात जुबान पर आई। शेयर की गई फोटो में लिखा है एक है तो सेफ हैं और इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उद्योगपति गौतम अदाणी, एनएसए अजीत डोभाल और सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच का फोटो लगाया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नांदेड़ में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस चाहती है कि एससी, एसटी, ओबीसी समाज अलग-अलग जातियों में बंटा रहे... कांग्रेस आदिवासी समाज की पहचान, एसटी की एकता को तोड़ने में लगी हुई है। कांग्रेस को एकता पसंद नहीं है। अगर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है। दूसरी तरफ, महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है।' इस बयान के बाद लगातार विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को घेर रहा है। संजय राउत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेताओं ने भी इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था। वहीं भाजपा भी लगातार विपक्ष को घेर रही है।

महाराष्ट्र में एमवीए बनाम महायुति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है, जो महायुति गठबंधन को चुनौती देता है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।

Similar News