खालिस्तानी और भारतीय समर्थक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर आपस में भिड़े

Update: 2024-12-26 02:58 GMT

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़ गए।

एक दर्जन खालिस्तानी झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे जिसका भारतीय लोगों ने जमकर विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका मुंह चुप करा दिया। वहीं इस भिड़ंत को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

Similar News