एक करोड़ के कफ सिरप और दवाइयां जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-12-27 13:21 GMT

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ  शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई  करते हुए करीब एक करोड़ के कफ सिरप और दवाइयां जब्त की हैं। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की ओर से ये सिरफ और दवाइयां बिना किसी लाइसेंस के बनाए और बेचे जा रहे थे। देश के युवा इन सिरप और दवाइयों का सेवन नशे के लिए करते हैं। 

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने कहा, ‘क्यूरेक्स टी और कोजेक्स   नाम की 9,000 कफ सिरप की बोतलें और 1.8 लाख गोलियां जब्त की गईं, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कफ सिरप का नाम और पैकेजिंग असली वाले से मेल खाती है और इसे बिना किसी लाइसेंस के बनाया जा रहा था। इन बोतलों की आपूर्ति के संबंध में बहुत सारे नाम सामने आए हैं क्योंकि युवा इसके शामक प्रभाव के कारण नशे के रूप में इसका इस्तेमाल करते हैं। आरोपी एंटी-डिप्रेसेंट और एंटी-एंग्जायटी गोलियां भी बेचने वाले थे। हम जांच कर रहे हैं कि उनकी खुदरा बिक्री का तरीका क्या था, क्या यह सीधे संपर्क का साधन था या केमिस्ट के जरिए? 

Similar News