ट्रेन में सायरन सुन कूदने लगे यात्री, पवन एक्सप्रेस की एक बोगी में फायर अलार्म बजने से मची अफरातफरी

By :  vijay
Update: 2025-01-14 17:40 GMT

जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (11062) के B 6 बोगी में अचानक से फायर अलार्म सायरन बजने लगा। अचानक फायर अलार्म सायरन के बजने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन अचानक से थलवारा स्टेशन के गुमटी संख्या 15 के पास ही रुक गई, जिसके बाद यात्रियों ने किसी अनहोनी की आशंका से ट्रेन से कूद-कूद कर भागने लगे। घटना दरभंगा जिलके के लहेरियासराय थलवारा स्टेंशन के नजदीक 15 नंबर गुमटी के पास की है, जब ट्रेन की बोगी में सायरन बजते ही ट्रेन रुक गई।

बजने लगा फायर अलार्म

इस संबंध में रेल के कर्मियों ने बताया कि आज जयनगर से खुलने बाद मधुबनी स्टेशन के आसपास भी ट्रेन का पहले इंजन फेल हो गया था, जिसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया था। लेकिन मधुबनी से ट्रेन के खुलने के बाद लगातार रेलवे की भाषा मे ACP हो रहा था, जिसे फायर अलार्म कहा जाता है। इसके बजने से ट्रेन अपने आप रुक जाया करती है। इस घटना के कारण आज ट्रेन बिलंब से चल रही है।


यात्रियों ने बताया कैसे लोग ट्रेन से कूद-कूदकर भागने लगे

ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री त्रिलोक नाथ राय ने बताया कि ट्रेन जयनगर से खुलकर दरभंगा के रास्ते जा रही थी। ट्रेन के लहेरियासराय स्टेशन से खुलते ही एक विचित्र तरफ का आवाज आने लगा तो यात्रियों को लगा कि ट्रेन के नीचे आग लगा हुआ है। यह समझ कर कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। नीचे उतरकर देखा तो सबकुछ ठीक था। फिर ट्रेन चलने लगी तो अचानक से फायर अलार्म सायरन बजने लगा तो यात्रियों को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद ट्रेन थलवारा स्टेशन के पास 15 नम्बर गुमटी पर अचानक से रुक गई। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में साथ चल रहे इंजीनियर की टीम B 6 बोगी में बज रहे सायरन को आकर देखा और उसकी जांच की। फिर उसे ठीक करने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो सकी। सफर करने वाले दूसरे यात्री छोटू कुमार ने बताया कि लगातार सायरन बोगी में बजने के बाद ट्रेन अचानक से रुक गई। यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसके बाद बोगी से यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया। काफी देर बाद ट्रेन में सफर कर रहे इंजीनियर ने सायरन को ठीक किया तब जाकर ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो सकी।


dस्टेशन मास्टर ने कहा वैक्यूम करने की मिली थी मुझे जानकारी

इस संबंध में थलवारा स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार झा ने बताया कि स्टेशन से पहले ही किसी यात्री के द्वारा वैक्यूम करने की जानकारी मुझे मिली। हालांकि उन्हें फायर अलार्म बजने की जानकारी नही मिली है, क्योंकि ट्रेन का ठहराव थलवारा स्टेशन नहीं है। इस कारण ट्रेन यहां नही रुकी।

Similar News