आपदा की पोल-पट्टी छिपी नहीं है, पीएम मोदी बोले- शीशमहल पर पैसे बहाए और दिल्ली वालों को पानी के लिए तरसा दिया

By :  vijay
Update: 2025-01-22 13:11 GMT

पीएम मोदी ने दिल्ली के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली आपदा वालों की पोल-पट्टी अब किसी सी छुपी नहीं है. दिल्ली के लोगों के साथ आप ने बहुत विश्वासघात किया है. ये आपदा वाले हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं. ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई घोषणा लेकर आ जाते हैं. रोज इनको अपने पराजय की खबरें मिल रही हैं. दिल्ली के लोगों को इनका खेल समझ आ गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपदा ने तो कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस को सात साल लगे थे, लेकिन इन्होंने 7 महीने में ही ये दुनिया का पहला ऐसा आपदा मॉडल है, जो हवा में घोषणा करता है, जिसका बाद में कोई पता नहीं चलता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये आजकल सब जगह बोलते हैं कि ये फिर आएंगे-आएंगे और ऑडिएंस का जबाव आता है, फिर खाएंगे-खाएंगे.

दिल्ली स्टार्ट-अप हब बने

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली का युवा चाहता है कि दिल्ली स्टार्ट-अप का हब बने. यहां के युवा की पहली पसंद भाजपा है. आपदा वालों का फरेब दिल्ली के युवाओं के सामने खुल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने दूसरे संकल्प पत्र में हर जरूरतमंद के लिए केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सुक्षाव है कि दिल्ली के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले युवाओं को लेकर मेरे मन में एक कार्यक्रम का विचार है कि युवा जो भी अलग-अलग विषयों पर बोलने की रुचि रखते हैं, उन्हें यूथ पंचायत बनाना चाहिए और इसमें भाग लेकर अच्छा बोलने वालों को सम्मानित भी किया जाना चाहिए.

घोषणा पत्र को लेकर पीएम मोदी ने करोल बाग की महामंत्री ममता मेहरा से सवाल पूछा कि दिल्ली की जनता के बीच बीजेपी को लेकर क्या सोच है? कार्यकर्ता ने जवाब दिया कि बीजेपी के दूसरे घोषणा पत्र को लेकर महिलाओं के बीच काफी उत्साह है और लोगों को मोदी सरकार की गारंटी को लेकर पूरा भरोसा है.

शीशमहल बनाओ, शीशमहल में सपने देखो

पीएम मोदी ने कहा कि इनका पूरा ध्यान शीशमहल बनाओ, शीशमहल में सपने देखो, और मौज करो, इनके शीशमहल में पानी की तरह पैसा बहा और इन्होंने दिल्ली को पीने के पानी के लिए तरसा दिया. ये आपदा वाले पूर्वांचल के लोग से इतनी नफरत करते हैं कि अब पूर्वांचल के लोग उसे नहीं भूलेंगे. किस तरह कोविड में उन्हें दिल्ली से भगाया गया.

हजारों बूथ कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से ढेर सारे सुझाव रखे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नमो ऐप के माध्यम से भी हजारों सवाल आए हैं. ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ केवल एक कार्यक्रम नहीं है. ये भाजपा की जीवंतता, भाजपा की जड़ों की ताकत और जिन जड़ों से भाजपा का विस्तार हुआ है, उसके मूल में आप सब कार्यकर्ताओं ने जिसे अपना जीवन मंत्र बनाया है, वो है ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’.

झुग्गी वाले घर पाकर बहुत खुश हैं

आपदा ने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दिया, क्योंकि इन्हें दिल्ली वालों की परवाह नहीं है. ये आप-दा पीएम मोदी ने कहा कि ऑटो वालों को जो सुविधाएं मिलेंगी वो सभी ई-रिक्शा वालों को भी मिलेगी. झुग्गी के बदले मकान देने को लेकर एक कार्यकर्ता ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोग बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्हें अब रहने के लिए घर मिला है. वरना आपदा की सरकार ने तो सिर्फ शराब बांटकर लोगों के घरों को उजाड़ने पर काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की विचारधारा में नेशन फर्स्ट है. हमने इसी को मूल में रखकर राष्ट्र के लिए काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जाएगा और आपदा की सारी सच्चाई को दिल्ली की जनता के सामने लाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता अब हर ओर यही कह रही है कि आपदा हटाकर रहेंगे और भाजपा को लाकर रहेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के स्वाभिमान को जगाना है, दिल्ली का सामर्थ्य बहुत है, इसलिए इसकी अपनी स्वतंत्र पहचान बनानी है. आज नोएडा, गुड़गांव, सोनीपत की पहचान बन गई है, लेकिन दिल्ली की पहचान बनानी है.

Similar News