कम लागत में आशियाना बनाएगी 3डी प्रिंटिंग मशीन
By : vijay
Update: 2025-01-22 10:30 GMT
नई दिल्ली .घर बनाने के लिए ईंट, कंक्रीट ब्लॉक और शटरिंग के खर्च से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। ग्रेरटर नोएडा में नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो एंड सेंटर मार्ट में एक कंपनी ने 3डी प्रिंटिंग मशीन पेश की है, जो घर के लेआउट को मशीन में फीडकर निर्माण कार्य करती है। दीवार में पानी की पाइपलाइन और इलेक्ट्रिक वायरिंग भी करती है।
एजेक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर डॉ. मल्लिकार्जुन ने बताया कि प्रिंट करने से पहले मशीन में मैटेरियल को फीड करना होता है। 3डी प्रिंटर से घर के निर्माण में बिल्डिंग मैटेरियल की लागत में 35 प्रतिशत, समय में 50 प्रतिशत और मजदूर की लागत में 50 से 80 फीसदी तक कमी आ जाती है। 3डी प्रिंटिंग मशीन से बने घर पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।