बीजेपी पार्षद को उसके ही वार्ड में लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

By :  prem kumar
Update: 2025-02-03 10:59 GMT

 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बीजेपी पार्षद को उसके ही वार्ड में लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। घटना शहर के वार्ड नंबर 45 की है जहां शनिवार की रात भाजपा पार्षद धनराज भूरा भावरकर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पार्षद की पिटाई की घटना का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया है जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शुक्रवार की रात में छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 45 में अवैध निर्माण को लेकर चल रहा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पार्षद धनराज भूरा भावरकर के मुताबिक वो अपने एक समर्थक के साथ रात में लौट रहे थे तभी वार्ड में ही उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया और विवाद करते हुए मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले और स्थानीय लोगों ने पार्षद को दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। किसी तरह पार्षद अपनी जान बचाकर समर्थक की बाइक पर बैठकर मौके से भाग निकले और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आकाश नागवंशी, करण नागवंशी और पिंटू धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Similar News