जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, युवक का प्राइवेट पार्ट फटा
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में मंगलवार को एक युवक की जेब में मोबाइल फट गया। इससे उसके अंडकोष क्षतिग्रस्त हो गए। उसे गंभीर हालत में शाजापुर रेफर किया गया है। पानीपुरी का ठेला लगाकर गुजारा करने वाले अरविंद सारंगपुर मंडी में सब्जियां खरीदने गया था।
जेब में रखा मोबाइल फट गया
जब वह अपनी बाइक से नैनवाड़ा गांव लौट रहा था। टोल टैक्स के पास अचानक उसकी जेब में रखा मोबाइल फट गया, जिससे वह तेज रफ्तार बाइक से संतुलन खोकर हाईवे पर गिर गया। वहीं सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे शाजापुर के अस्पताल भेज दिया गया। सारंगपुर के डॉ. नयन नागर ने बताया कि युवक के अंडकोष फट गए हैं। हालांकि जीवन संकट वाली कोई बात नहीं है।
एक पुराना मोबाइल खरीदा था
घायल के भाई ने डॉक्टरों को बताया कि अरविंद ने हाल ही में एक पुराना मोबाइल खरीदा था। रात भर चार्जिंग पर लगा रहने के बाद उसे लेकर ही सब्जी खरीदने गया था। एक घंटे बाद लौटते समय हादसा हो गया।