जैन मुनि गजेंद्र की एक्सीडेंट में मौत

Update: 2025-04-02 13:51 GMT
  • whatsapp icon

खंडवा। इंदौर-एदलाबाद हाईवे पर खंडवा के निकट मोकलगांव में कालका ढाबा के पास दुर्घटना में जैन संत की मौत हो गई। वह नागपुर से इंदौर विहार कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गजेंद्र मुनि महाराज की मौत हो गई। पंधाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

श्वेतांबर जैन संत ज्ञानगच्छ समुदाय के 69 वर्षीय गजेंद्र मुनि महाराज (निवासी वर्धमान नगर संभवनाथ मंदिर के पास नागपुर) का अंतिम संस्कार पंधाना स्थित मुक्तिधाम में समाजजन ने किया। विहार में गजेंद्र मुनि के साथ नरेंद्र मुनि, सचिन मुनि भी थे।

Similar News