दिल्ली वाले भीषण गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार , जानें अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी के लिए तैयार हो जाना चाहिए, क्योंकि इस हफ्ते तो गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी लेकिन आने वाला अगला सप्ताह भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. क्योंकि पारा 40 को पार कर जाएगा. लगभग 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज यानी 3 अप्रैल को 20 या फिर 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव समेत दिल्ली में हवाएं आज चल सकती हैं. कल भी इसी तरह हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी
हालांकि आज पूरे दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. यानी बादल आते जाते रहेंगे, जिस वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी. आज सुकून भरा दिन दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए रहेगा, लेकिन अगला सप्ताह जो शुरू होगा उसमें 8 अप्रैल तक अधिकतम तापमान पूरे दिल्ली एनसीआर का लगभग 40 को पार कर जाएगा और 42 डिग्री सेल्सियस को छूने का पूर्वानुमान है. यानी अभी तक की जो रिपोर्ट 8 अप्रैल तक की जारी की गई है, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से उसके मुताबिक 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 या फिर 42 तक रह सकता है. जिस वजह से भीषण गर्मी की शुरुआत अगले सप्ताह से हो रही है. यही नहीं अगले सप्ताह से लोगों को झुलसा देने वाली तपाने वाली गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि एक राहत भरी खबर यह है कि 8 अप्रैल तक फिलहाल नो हीट वेब कंडीशन है. यानी हीट वेब की कंडीशन 8 अप्रैल तक पूरे दिल्ली एनसीआर में नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी
ऐसे में आने वाले वक्त में हीट वेव की कंडीशन कब से शुरू होगी. हीट वेव की शुरुआत अप्रैल के अंत में हो सकती है, लेकिन 8 अप्रैल तक अभी नो हीट वेव कंडीशन भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी की गई है. बात करें आज के तापमान की तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान लगभग 36 और न्यूनतम 19 रह सकता है. जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव का अधिकतम तापमान आज 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान इन तीनों ही शहरों का आज लगभग 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. फिलहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक यह सप्ताह तो लोगों का सुकून से बीत जाएगा. गर्मी उतनी नहीं पड़ेगी, लेकिन आने वाला सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लोगों पर काफी भारी पड़ सकता है.