कनाडा में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, टोरंटो में बढ़ी चिंता

Update: 2025-12-26 03:47 GMT


नई दिल्ली। कनाडा में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। टोरंटो में गुरुवार 25 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना में 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। वह टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास मौजूद थे, तभी हुई फायरिंग में उन्हें गोली लग गई।

टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की मौत अत्यंत दुखद है। दूतावास इस कठिन समय में परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक को गोली लगने की हालत में पाया गया। पुलिस के अनुसार मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे। जांच के दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना टोरंटो में इस साल की 41वीं हत्या है, जो शहर में बढ़ते अपराध की गंभीर तस्वीर पेश करती है।

इस घटना ने इसलिए भी चिंता बढ़ा दी है क्योंकि दो दिन पहले ही टोरंटो में एक अन्य भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या की खबर सामने आई थी। उस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

लगातार हो रही इन घटनाओं से कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और उनके परिजनों में डर का माहौल है। भारतीय समुदाय स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहा है।

Similar News