झांसी झांसी-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 22 चक्का ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गोलगप्पे के ठेले को चपेट में लेते हुए करीब तीस फीट नीचे पारीछा नहर में जा गिरा। हादसे में छह लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। तीन लोगों के शव नहर से निकाल लिए गए हैं जबकि चालक समेत तीन अन्य की तलाश की जा रही है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई। नहर का पानी बंद कराकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कानपुर से झांसी की ओर जा रहा लोहे की चादरों से लदा ट्राला शाम करीब 4:15 बजे पारीछा पुल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया। हाईवे के किनारे थाना चिरगांव के रिछौरा खुर्द गांव निवासी हरिराम अहिरवार (40) गोल गप्पे की दुकान लगाए था। वहां दंपती समेत चार लोग मौजूद थे। ट्राला इन सभी को अपनी चपेट में लेते हुए करीब तीस फीट नीचे बह रही पारीछा नहर में जा गिरा। सिंचाई का सीजन होने के नाते पारीछा नहर में बहाव तेज था। हादसे को देख वहां चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गए। चिरगांव, बड़ागांव समेत आसपास के कई थानों से पुलिस बल बुलाया गया।
बचाव कार्य जारी
ट्राला के भारी-भरकम होने एवं लोहे की चादर बिखर जाने से बचाव कार्य तत्काल आंरभ नहीं हो सका। इसे हटाने के लिए भारी क्षमता की क्रेन बुलानी पड़ी। उसके बाद बचाव कार्य आरंभ हो सका। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के मुताबिक नहर से हरिराम समेत पृथ्वीपुर निवासी मोहन कुशवाहा (35) का शव बरामद हो गया। तीसरे शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। नहर में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है। एसडीआरएफ टीम की मदद से बचाव कार्य चल रहा है।
दृश्य देख महिला हुई बेहोश
बताया जा रहा है कि यह भयानक दृश्य को देखकर वहां पर मौजूद महिला बेहोश होकर जमीन गिर पड़ी। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।