अयोध्या। चावल चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। पुलिस को सूचना देने के बजाय उसे गांव में घुमा-घुमा कर पीटा गया। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई, जिसमें पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगा दिया गया। धनराशि दे पाने में असमर्थ युवक हरियाणा के गुरुग्राम में कैटरिंग करने वाले पिता के पास गया, वहां उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
चिकित्सक ने बताया कि सिर में खून के थक्के जम गए हैं। इलाज में लाखों रुपये का खर्च था, इसलिए स्वजन उसे लेकर लखनऊ आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह सिर्फ एक घटना नहीं, कानून व्यवस्था को आईना दिखाने वाला अकाट्य सत्य भी है, जिस पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर की प्रतीक्षा है।
क्षेत्र के गंगापुर में चावल चोरी के आरोप में युवक ओमकार 35 की पड़ोसियों ने पिटाई कर दिया। पंचायत में तय जुर्माने का रुपया लेने अपने पिता रोशनलाल के पास गुरुग्राम गया। वहां से वापस आते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। रविवार रात्रि में लाश घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
गत 11 जुलाई को गंगापुर निवासी राजेंद्र के घर में चावल चोरी करते हुऎ ओमकार निषाद को पकड़ गया था। गांव के ही बंसराज ने आरोप लगाया कि ओमकार ने उनके यहां से भी चावल चोरी किया है। कई लोगों ने मिलकर गांव में उसे घूमा-घूमाकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से चोटहिल हो गया। बंसराज ने ओमकार को धमकी देते हुए कहा कि वह थाने पर रिपोर्ट लिखवाएंगे, जिससे वह डर गया एवं सुलह समझौते की बात करने लगा। गांव में कुछ लोगों ने मिलकर पंचायत की, जिसमें तय हुआ कि पीड़ितों को पांच हजार रुपये देकर मामला समाप्त हो जाएगा।
ओमकार के पास इतने रुपये नहीं थे, उसने गुरुग्राम में रह रहे पिता रोशन लाल को जानकारी दी। गत 15 जुलाई को वह भाई दिनेश कुमार के साथ गुरुग्राम गया। पिता ने एक स्थानीय अस्पताल में उसे दिखाया। गत 16 जुलाई को पिता के साथ कैटरिंग करते समय ओमकार को चक्कर आ गया। वह अचेत हो गया। इसके बाद अस्पताल में वह दो दिन भर्ती रहा। सीटी स्कैन होने पर चिकित्सक ने बताया कि उनके सिर में खून जम गया है, जिसका ऑपरेशन होगा। उसमें एक लाख रुपये से ज्यादा खर्चा आएगा।रुपए की व्यवस्था न होने के वजह से उसको एंबुलेंस से लखनऊ दिखाने आ रहे थे, लेकिन आगरा के पास ओमकार की मौत हो गई। रविवार देर रात ओमकार का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। प्रभारी संदीप त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा। मृतक के परिवार की ओर तहरीर भी नहीं दी गई है।
