चौथे चरण का मतदान आज ,: कड़ी सुरक्षा के बीच 10 राज्यों की 96 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Update: 2024-05-12 18:21 GMT

दिल्ली: चौथे चरण में10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होना है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच होगा.आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान होना है. इसके अलावा, बिहार की पांच सीट, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11 सीट, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होना है

बिहार में 5 सीट पर चुनाव

चौथे चरण में बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर चुनाव होना है. राज्य में इस चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. सोमवार को बेगूसराय और उजियारपुर में भी मतदान होना है, जिसका प्रतिनिधित्व इस समय बेगूसराय से ग्रामीण विकास और उजियारपुर से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करते हैं. भाजपा के दोनों नेताओं की नजर अपनी-अपनी सीट बरकरार रखने पर है. अन्य निर्वाचन क्षेत्र जहां मतदान होना है उनमें दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर शामिल हैं.

झारखंड की 4 सीटों पर मतदान

चौथे चरण में झारखंड की चार सीटों पर मतदान होना है. 13 मई को झारखंड की जिन चार सीटों पर मतदान होना है, उसमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. इस चरण में झारखंड में कुल 45 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की 13 सीट और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए चुनाव होगा. चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीटें आती हैं. चौथे चरण के इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की चुनावी तकदीर का फैसला दो करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे.

ओडिशा की 4 सीटों पर होना है मतदान

चौथे चरण में ओडिशा की चार सीटों पर मतदान होना है. 13 मई को जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण सारंगी ने कहा कि राज्य के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में पहले चरण के तहत लोकसभा की चार और नौ जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिनमें से छह जिले – मलकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी – माओवाद प्रभावित हैं. सारंगी ने कहा कि चुनाव 7,298 मतदान केंद्रों पर होंगे, जिनमें से 537 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं

यहां   लोस व विधानसभा चुनाव

तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट जबकि आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट पर मतदान होग. इसी चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों पर भी वोट पडेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए 503 तथा विधानसभा चुनाव के लिए 2705 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य में कुल 4.41 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.02 करोड़ पुरुष, 2.1 करोड़ महिलाएं, 3,421 तृतीय लिंगी एवं 68,185 सेवा मतदाता हैं.

मध्य प्रदेश में आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार मैदान में

चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान 13 मई को होना है. इसमें कांग्रेस और भाजपा समेत 74 उम्मीदवार मैदान में हैं. मध्य प्रदेश में 1.62 करोड़ मतदाता, मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. चौथे चरण में राज्य के मालवा-निमाड़ क्षेत्र के 15 जिलों के 64 विधानसभा क्षेत्रों में फैले आठ निर्वाचन क्षेत्रों को भाजपा का गढ़ माना जाता है.

Similar News