विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 100 किमी की गति ट्रेन का ट्रायल सफल

Update: 2024-06-28 17:08 GMT
विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 100 किमी की गति ट्रेन का ट्रायल सफल
  • whatsapp icon

रियासी। रियासी संगलदान खंड पर शुक्रवार को तेज गति से ट्रेन चलाने के ट्रायल में रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल की उपस्थिति में विश्व के सबसे उंचे रेलवे आर्च पुल से गुजरते समय हवा से बातें करते हुए ट्रेन रियासी स्टेशन पहुंची।ट्रेन में रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ सवार रहे जो इस परियोजना के तकनीकी निरीक्षण के तीन दिवसीय दौरे पर रहे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि परियोजना के काम और निरीक्षण संतोषजनक पाए गए हैं बहुत जल्द ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

Similar News