स्पीड 100KM…ट्रेलर से दूरी 30-40 मीटर, टक्कर इतनी तेज थी कि एयरबैग फट गया, ऐसा था मंजर
फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाने के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार बलेनो कार ट्राला में पीछे से टकरा गई। हादसे में कन्नौज जिले के कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कन्नौज जिला कोतवाली क्षेत्र के ग्वाल मैदान निवासी मनोज शुक्ला (65), भगवान मकरंदनगर यूसुफपुर निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश चंद्र दुबे (64), गुरूसहांयगंज निवासी कार चालक कौशल कुमार तिवारी (38) इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे।
हाईकोर्ट में अविनाश दुबे अपने गोमती देवी गर्ल्स इंटर कालेज में काम से जा रहे थे। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा से पहले ट्राला में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। ट्राला में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से घुस गया। पुलिस ने तीनों को कार से बाहर निकाला और क्रेन की मदद से कार थाने में खड़ी कराई।
ट्रेलर चालक के खिलाफ दी तहरीर
हादसे में मनोज शुक्ला व अविनाश चंद्र दुबे की मौके पर ही मौत हो गई।घायल कार चालक कौशल कुमार तिवारी को जिला अस्पताल रेफर किया। डॉक्टर ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि अविनाश चंद्र दुबे के साले उदयभान दीक्षित ने ट्रेलर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
d
आरोप है कि अचानक ट्रेलर दाहिनी ओर मुड़ा, इसी वजह से कार अनियंत्रित होकर टकराई है। ट्रेलर को थाने में खड़ा कराया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला है। मुकदमा दर्ज किया गया है। कार की रफ्तार 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास होना माना जा रहा है।